BSF Sub-Inspector Mohammad Imtiyaz Killed in Pakistan Firing Bihar CM Expresses Condolences शहीद इम्तियाज का पुलिस सम्मान से होगा अंतिम संस्कार : सीएम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBSF Sub-Inspector Mohammad Imtiyaz Killed in Pakistan Firing Bihar CM Expresses Condolences

शहीद इम्तियाज का पुलिस सम्मान से होगा अंतिम संस्कार : सीएम

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार शहीद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
शहीद इम्तियाज का पुलिस सम्मान से होगा अंतिम संस्कार : सीएम

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना की फायरिंग में सारण के गरखा थाने के नरायणपुर गांव के निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी। मालूम हो कि सम्मान राशि के रूप में 21 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।