संसद का विशेष सत्र बुला सेना को धन्यवाद दें : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जवाब देने में साहस और वीरता दिखाई है। सरकार के हर कदम का...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई है। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि हमने शुरू से ही सेना पर भरोसा किया है। सेना ने साहस और वीरता के साथ पाकिस्तान को बढ़िया जवाब दिया है। भारतीय सेना पर हमें गर्व है। संसद का विशेष सत्र बुलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम का विपक्ष ने समर्थन किया है। जिस हिसाब से सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, देश की ओर से सेना को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि सीजफायर हुआ है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। केंद्र सरकार इस मसले पर अपनी राय रखेगी। हकीकत है कि भारतीय सेना ने दिलेरी के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया है। उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।