Darbhanga University Faces Financial Transaction Disruption Due to Prolonged Leave of Regular Registrar लनामिवि में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज हुआ बाधित, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga University Faces Financial Transaction Disruption Due to Prolonged Leave of Regular Registrar

लनामिवि में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज हुआ बाधित

दरभंगा विश्वविद्यालय में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कार्य बाधित हो गए हैं। नियमित कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित 17 अप्रैल से अवकाश पर हैं और 20 मई तक लौटने की संभावना नहीं है। उनकी अनुपस्थिति के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
लनामिवि में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज हुआ बाधित

दरभंगा। लनामिवि में वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज बाधित हो गया है। इसकी वजह यह है कि नियमित कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित गत 17 अप्रैल से अवकाश पर हैं। 20 मई तक उनके अवकाश पर रहने की संभावना है। बगैर नियमित कुलसचिव के 21 दिन बीत चुके हं। कुलसचिव प्रो. पंडित ने 17 अप्रैल को अवकाश पर जाने के दौरान चार मई को लौटने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्होंने 20 मई तक अवकाश पर रहने की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी है। फिलहाल विवि का दैनिक कामकाज प्रभारी कुलसचिव से चल रहा है। उन्हें वित्तीय अधिकार एवं नीतिगत निर्णय लेने की अनुमति नहीं रहने के कारण इससे संबंधित सभी काम ठप हैं।

इससे कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। सबसे ज्यादा वित्तीय लेनदेन से संबंधित कामकाज में बाधा हो रही है। विवि में नियमित कुलसचिव की अनुपस्थिति के कारण वित्त से जुड़ी न तो निजी या संस्थागत संचिकाएं निष्पादित हो रही हैं और न ही किसी प्रकार का भुगतान हो पा रहा है। परीक्षा आयोजन सहित इससे जुड़े अन्य मदों का व्यय, स्ववित्तपोषित संस्थानों के वित्त से जुड़े कार्य, शिक्षा कर्मियों के बकाये आदि मदों का भुगतान नहीं हो रहा है। वैसे कार्य जिसका निष्पादन नियमित कुलसचिव के माध्यम से होना है, वैसी संचिकाएं कुलसचिव कार्यालय या फिर संबंधित विभाग में उनके आने की बाट जोह रही हैं। कारण यह बताया जा रहा है कि विवि से जुड़े भुगतान के लिए बैंक में नियमित कुलसचिव का ही हस्ताक्षर अधिकृत है। प्रभारी कुलसचिव का हस्ताक्षर तब तक बैंक में नहीं भेजा जा सकता जब तक उन्हें राजभवन से इसकी अनुमति नहीं मिल जाती। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि नियमित कुलसचिव लगातार 21 दिनों से अवकाश पर हैं। वित्त एवं नीतिगत निर्णय से जुड़े सभी प्रकार के कामकाज ठप हैं। इसके बावजूद विवि प्रशासन की ओर से इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।