गुवा : बिरसा नगर चौक में भीषण गर्मी से राहत,विधिक सेवा प्राधिकार ने शुरू किया शीतल पेयजल अभियान
गुवा में गर्मी से राहत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बिरसा नगर चौक पर जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की। इसमें राहगीरों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। पीएलवी दिल बहादुर ने इस कार्य को...
गुवा । झुलसती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में गुवा पश्चिमी पंचायत के बिरसा नगर चौक में एक जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत राहगीरों और हाट-बाजार में आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य को व्यवहार में उतारने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) दिल बहादुर ने निभाई। उन्होंने चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाई। गौरतलब है कि बिरसा नगर चौक हाट-बाजार जाने वाले ग्रामीणों की मुख्य आवाजाही का केंद्र है।
ठाकुरा, लिपूंगा, राइका, गांगदा, घाटकुडी, पेचा, रोवाम जैसे गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी या व्यवसाय के सिलसिले में यहां आते हैं। इन गांवों से आने वाले ग्रामीणों के लिए भीषण गर्मी के बीच पानी की यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पी.एल.वी. दिल बहादुर के इस प्रयास की सराहना की है और इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया। प्राधिकरण की यह पहल न केवल संवेदनशील प्रशासनिक सोच को दर्शाती है, बल्कि आम जन तक राहत पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।