94 छात्र-छात्राओं को बांटा गया टैबलेट
Kausambi News - संदीपन घाट थाने के मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में शनिवार को 94 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की डिजीशक्ति योजना के तहत हुआ। विधायक डॉ. वाचस्पति ने...

संदीपन घाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को चतुर्थ वर्ष एवं मधु वाचस्पति मैनेजमेंट कॉलेज पूरामुफ्ती के द्वितीय वर्ष के कुल 94 छात्र और छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की डिजीशक्ति योजना के तहत मधु वाचस्पति ग्रुप के संस्थापक डॉ. वाचस्पति विधायक बारा द्वारा मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज के चतुर्थ वर्ष के 74 और मधु वाचस्पति मैनेजमेंट कॉलेज पूरामुफ्ती के द्वितीय वर्ष के 20 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस दौरान निदेशक डॉ. एसपी गौतम, रजिस्ट्रार समर अब्बास, डीन इंजीनियर अजय सिंह, निदेशक डॉ. संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।