मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली में आरकेपुरम थाना पुलिस ने नौ मई को मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया। इन पर हत्या, लूट और पुलिस पर हमले जैसे 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।...

नई दिल्ली, व. सं.। आरकेपुरम थाना पुलिस ने नौ मई की रात मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, पुलिस टीम पर हमले समेत 50 मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि नौ मई की रात इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार त्यागी टीम के साथ राव तुलाराम रोड के पास गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने सर्विस रोड के फुटपाथ पर दो युवक बैठे दिखे। पुलिस को देखते ही आरोपी गोली चलाकर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुरेश उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली के रूप में हुई है। घायल सुभाष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।