11 मई को जिला के 14 केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी परीक्षा
जमुई जिले में 11 मई को कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा में 6592...

जमुई। जिले में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त जमुई सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी व केन्द्राधीक्षक के साथ समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में बैठक कर कई बिन्दुओं पर बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त ने इसके सफलता के लिए वीक्षक व केन्द्राधीक्षक को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने कर निर्देश दिया ।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थी का फिक्सिग जांच कराई जाऐगी। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही केन्द्र पर पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता, नकल या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी स्तरों पर सघन निगरानी व जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि निष्पक्षता बनी रहे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और सभी प्रवेश द्वारों पर सघन तलाशी की व्यवस्था की गई है। 6592 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर एकल पाली में 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी। केकेएम कॉलेज जमुई में 720 अभ्यर्थी, 2 हाई स्कूल जमुई में 552 अभ्यर्थी, 2 हाई स्कूल शांति नगर जमुई बाजार में 500 अभ्यर्थी, प्लस टू से गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई में 432 अभ्यर्थी, प्लस टू जनता हाई स्कूल लखीसराय रोड काकन में 530 अभ्यर्थी, प्लस टू हाई स्कूल खैरा चौक खैरा में 624 अभ्यर्थी, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा, खैर चौक जमुई में 450 अभ्यर्थी, प्लस टू अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर गिद्धौर जमुई में 480 अभ्यर्थी, प्लस टू एमसीवी गिद्धौर जमुई में 504 अभ्यर्थी, प्लस टू केएचवी हाई स्कूल केशवपुर झाझा जमुई में 550 अभ्यर्थी, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर बरहट जमुई में 300 अभ्यर्थी, प्लस टू एस वाई एम राजकीय हाई स्कूल बरहट में 350 अभ्यर्थी, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल थाना चौक जमुई में 300 अभ्यर्थी तथा कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर जमुई में 300 अभ्यर्थी शामिल होंगे l परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाने की अनुमति दी गई है । देर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति से पूर्व केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी केन्द्रों पर रोल नंबर व सीट के आधार पर कार्य किया जा रहा हैं। केन्द्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया। केन्द्र पर सभी परीक्षार्थी की जांच तीन लेयर में किया जाऐगा। एडमिड कार्ड व आधार कार्ड , पहचान पत्र का मिलान उपरांत उसकी जांच किया जाऐगा। पुलिस के द्वारा सभी की सघन तलाशी लिया जाऐगा। परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तादेश निर्गत कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की है ।सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर ,फोटो कॉपियर दुकानों, तथा ठेला आदि पर खाद्य सामग्री, चाय, कॉफी, पानी इत्यादि की बिक्री को परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर आब्जर्वर, तथा एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है। समाहरणालय सभाकक्ष के ऊपरी तल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।