खगड़िया : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को, तैयारी पूरी
खगड़िया, विधि संवाददाता बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में

खगड़िया, विधि संवाददाता बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में शनिवार 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर खगड़िया एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर गोगरी में किया जाएगा। इस लोक अदालत में सभी तरह के समझौता योग्य मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया राजेश कुमार बच्चन के निर्देशन में सफल संचालन हेतु 15 बैंचों का गठन किया गया है । इसमें एक बेंच गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाई गई है। आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में 4000 मुकदमों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए सभी पक्षकारों को उपस्थित होकर वाद का निष्पादन कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। एसीजेएम चतुर्थ सह प्राधिकार के प्रभारी सचिव रितु कुमारी ने हेल्प डेस्क एवं ध्वनि उद्घोषण की व्यवस्था भी कराई है। जिन पक्षकारों को असुविधा होगी वे हेल्प डेस्क से संपर्क कर सहयोग लेेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।