National Lok Adalat Preparation in Hajipur 29 Benches for 21 245 Cases सिविल कोर्ट में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNational Lok Adalat Preparation in Hajipur 29 Benches for 21 245 Cases

सिविल कोर्ट में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

29 न्यायिक बेंच में 21245 मामलों के निष्पादन के लिए होगी सुनवाई 29 न्यायिक बेंच में 21245 मामलों के निष्पादन के लिए होगी सुनवाई 29 न्यायिक बेंच में 21245 मामलों के निष्पादन के लिए होगी सुनवाई 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
सिविल कोर्ट में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान पूर्व विवादित वाद के 13364 तथा विभिन्न न्यायालयों में लंबित 7881 सहित 21245 सूचीबद्ध मामले के निष्पादन के लिए कुल 29 बेंच बनाए गए हैं। उक्त जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय आनंद तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ऋतु कुमारी ने देते हुए बताया कि 10 मई 2025 शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।

इस दौरान 10.15 बजे पूर्वाह्न में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद अग्रणी बैंक के प्रबंधक, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, आरक्षी अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का सम्बोधन तथा प्राधिकार के सचिव का धन्यवाद ज्ञापन होगा। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध मामले के निष्पादन के लिए कुल 29 बेंच बनाए गए हैं। प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी, एक - एक सूचीबद्ध अधिवक्ता के अलावा एक-एक तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।