Thieves Steal Millions from Rural Doctor s Home in Lalganj जिस घर में बीते 03 मार्च को हुई डकैती, उसी घर में हुई चोरी की घटना, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThieves Steal Millions from Rural Doctor s Home in Lalganj

जिस घर में बीते 03 मार्च को हुई डकैती, उसी घर में हुई चोरी की घटना

लालगंज। संवाद सूत्र जिस घर मे बीते 03 मार्च को हुई डकैती,उसी घर मे हुई चोरी की घटनाजिस घर मे बीते 03 मार्च को हुई डकैती,उसी घर मे हुई चोरी की घटनाजिस घर मे बीते 03 मार्च को हुई डकैती,उसी घर मे हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
जिस घर में बीते 03 मार्च को हुई डकैती, उसी घर में हुई चोरी की घटना

लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत के कांटी मलंग गांव में ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के बंद घर का ताला काटकर चोरों ने लाखों का सामान और रुपए चोरी कर लिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह गृहस्वमी को फोन पर दी। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद गृहस्वामी अपने घर पहुंचे और लालगंज थाना को फोन कर जानकारी दिया। सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया और लिखित रूप से थाना को आवेदन देने को कहा। इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित ने बताया कि बीते गुरुवार को पूरे परिवार के साथ महुआ में एक शादी समारोह में गए थे।

घर में कोई नहीं था। इधर चोरों ने घर खाली देख घर में लगा ताला काटकर चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी द्वारा फोन पर घटना की जानकारी दिया गया की घर के ग्रिल का ताला कटा हुआ है। सूचना के बाद जब अपने घर पर पहुंचा तो देखा कि गेट दरवाजे समेत अंदर के घर के कमरा का ताला भी कटा हुआ है और पेटी, बक्शा, आलमीरा, गोदरेज। आदि का ताला काटकर तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान सब चोरी कर ले गया है। वही दवाखाना के गल्ला से दो तीन दिन की दवा बिक्री का कुछ खुदरा पैसा व नोट चुराकर चोर ले गया है। घटना की जानकारी लालगंज थाना की पुलिस को दिया और थाना की पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ ताल किया। साथ ही लिखित आवेदन लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। विदित हो कि 03 मार्च 2025 रात मरीज बनकर आए अपराधियों न ग्रामीण चिकित्सक के घर डकैती किया था। लालगंज थाना क्ष्रेत्र के कांटी मलंग के दिलावरपुर गांव में ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर सह क्लीनिक पर मरीज बनकर आए बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घर के पूरे परिवार को बंधक बनाकर 18 लाख रुपए नकद और गहना लूट लिया था और पिस्टल का भय दिखाकर चिकित्सक और उनकी पत्नी के साथ मारपीट किया था। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची लालगंज थाना ने सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लालगंज-01- चोरी के बाद ग्रामीण चिकित्सक के घर में बिखरा सामान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।