पलटकर नहीं आई मादा तेंदुआ, दूसरे दिन भी खेत में मिले शावक
Amroha News - नौगावां सादात क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर माफी में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों को छोड़कर नहीं आई है। ग्रामीणों ने वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। पहले तीन शावकों में से दो अभी भी खेत में...

नौगावां सादात क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर माफी में खेत में मिले दो शावकों को ले जाने के लिए मादा तेंदुआ अभी तक पलटकर नहीं आई है। पहरा दे रहे ग्रामीणों ने अब वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि सोमवार रात ग्रामीणों ने गांव में रहने वाले गिरवर सिंह के खेत में तेंदुए के तीन शावकों को देखा था। जिसकी सूचना उसी समय वन अफसरों को दे दी थी। मंगलवार दोपहर में वन विभाग की टीम को मौके पर तेंदुए के सिर्फ दो ही शावक मिले थे। जिन्हें वहीं खेत में छोड़ दिया गया था।
वन दरोगा केपी सिंह का मानना था कि रात में मादा तेंदुआ उन्हें अपने साथ ले जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को खेत में पहुंचे ग्रामीणों को दोनों शावक वहीं मिले जहां रात में उन्हें छोड़ा गया था। डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है। अगर मादा तेंदुआ शावकों को नहीं ने जाती है तो पिंजरा लगाकर पकड़ने का तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।