बाइक में लगी आग, कर्मचारी झुलसा
Orai News - जालौन में एक मुंसिफ कोर्ट के कर्मचारी कमलेश ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते समय दुर्घटनावश आग लगने से झुलस गए। पेट्रोल डालने के बाद इंजन पर गिरे पेट्रोल के कारण बाइक में आग लग गई। आग बुझाने के बाद...

जालौन। मुंसिफ कोर्ट में तैनात चतुर्थ कर्मचारी कमलेश निवासी कन्हारी नदीगांव मंगलवार को ड्यूटी करके घर जाने के लिए बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल टैंक पर पहुंचे। वहां उन्होंने चलते हुई बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद जब वहां मौजूद सेल्समैन अफतार ने नोजल को हटाया तो पेट्रोल की कुछ बूंदें इंजन पर टपक गईं। पेट्रोल डलवाने के बाद कर्मचारी ने जब बाइक स्टार्ट की तो इंजन पर गिरे पेट्रोल के चलते बाइक में आग लग गई। कर्मचारी ने बाइक से उतरने का प्रयास किया लेकिन उतरते हुए वह आग की चपेट में आ गया और आंशिक रूप से झुलस गया।
उधर, आग लगते हुए पेट्रोल टैंक पर तैनात मैनेजर अमित ने टैंक पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया और घायल कमलेश को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।