Murder after quarrel, 40 year old man beaten to death in Delhi Tilak Nagar झगड़े के बाद हत्या: दिल्ली के तिलक नगर में 40 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ली- 2 अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMurder after quarrel, 40 year old man beaten to death in Delhi Tilak Nagar

झगड़े के बाद हत्या: दिल्ली के तिलक नगर में 40 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ली- 2 अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे पिन्टू नामक शख्स को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घटना के बाद हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
झगड़े के बाद हत्या: दिल्ली के तिलक नगर में 40 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ली- 2 अरेस्ट

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 40 साल के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की वजह आरोपियों और मृतक के बीच बहस होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे पिन्टू नामक शख्स को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घटना के बाद हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिंटू का दो लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कथित तौर पर इन लोगों ने ही उसे बुरी तरह घूंसे और लात मारे। पुलिस ने घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों की मदद से कुछ जानकारी जुटाई और फिर उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:दुश्मन का दोस्त दुश्मन, भाजपा सांसद ने कर दी इन देशों में ना जाने की अपील
ये भी पढ़ें:एमपी में बेरहम बाप ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी- चार मौत से हड़कंप

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और स्थानीय इनपुट से दो संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिली है। हमने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों को पकड़ लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का भी दौरा किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं। आगे की जांच जारी है।