एमपी में बेरहम बाप ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी- चार मौत से हड़कंप
पड़ोसियों ने बताया कि पिता अपनी बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने घर से बाजार ले गया था, लेकिन जब लोगों ने बच्चियों को तालाब किनारे तड़पते पाया तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चियों सहित पिता की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरहम पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया। पड़ोसियों ने बताया कि पिता अपनी बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने घर से बाजार ले गया था, लेकिन जब लोगों ने बच्चियों को तालाब किनारे तड़पते पाया तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चियों सहित पिता की मौत हो गई है। माता जूली का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक परिजन सूचना मिलने पर नदी के किनारे पहुंचे तो तीनों बच्चियां और पिता बेहोश थे। लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू हुआ। लेकिन, इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। मरने वाली बच्चियों में डेढ़ साल की महक, पांच साल की खुशी और सात साल की बेटी खुशबू है। एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बच्चियों के मामा ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार हरियाणा में होगा। इसलिए शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद हरियाणा ले जाने की बात कही गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पिता द्वारा जहर खिलाने की वजह सामने नहीं आई है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर पिता द्वारा इतना क्रूर कदम क्यों उठाया गया। परिजनों ने बताया कि परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।
बताया गया कि शादी के समय पति-पत्नी के बीच लड़ाई भी हुई थी। इस कारण उसने शादी में किसी को नहीं जाने दिया था। लड़ाई-झगड़े की वजह, पति द्वारा शराब पीना था। हालांकि कुछ समय बाद मामल शांत हो गया था। लेकिन फिर एक दिन पति बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने बाजार ले गए थे। फिर जब काफी देर तक घर नहीं आए तो खोजबीन हुई और तालाब के किनारे पड़े होने की सूचना मिली।