In Damoh, a father fed poison to his 3 daughters, then committed suicide, all four died एमपी में बेरहम बाप ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी- चार मौत से हड़कंप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In Damoh, a father fed poison to his 3 daughters, then committed suicide, all four died

एमपी में बेरहम बाप ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी- चार मौत से हड़कंप

पड़ोसियों ने बताया कि पिता अपनी बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने घर से बाजार ले गया था, लेकिन जब लोगों ने बच्चियों को तालाब किनारे तड़पते पाया तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चियों सहित पिता की मौत हो गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, दमोहTue, 13 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
एमपी में बेरहम बाप ने 3 बेटियों को खिलाया जहर, फिर की खुदकुशी- चार मौत से हड़कंप

मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरहम पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया। पड़ोसियों ने बताया कि पिता अपनी बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने घर से बाजार ले गया था, लेकिन जब लोगों ने बच्चियों को तालाब किनारे तड़पते पाया तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चियों सहित पिता की मौत हो गई है। माता जूली का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक परिजन सूचना मिलने पर नदी के किनारे पहुंचे तो तीनों बच्चियां और पिता बेहोश थे। लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू हुआ। लेकिन, इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। मरने वाली बच्चियों में डेढ़ साल की महक, पांच साल की खुशी और सात साल की बेटी खुशबू है। एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बच्चियों के मामा ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार हरियाणा में होगा। इसलिए शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद हरियाणा ले जाने की बात कही गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पिता द्वारा जहर खिलाने की वजह सामने नहीं आई है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर पिता द्वारा इतना क्रूर कदम क्यों उठाया गया। परिजनों ने बताया कि परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।

बताया गया कि शादी के समय पति-पत्नी के बीच लड़ाई भी हुई थी। इस कारण उसने शादी में किसी को नहीं जाने दिया था। लड़ाई-झगड़े की वजह, पति द्वारा शराब पीना था। हालांकि कुछ समय बाद मामल शांत हो गया था। लेकिन फिर एक दिन पति बच्चियों को समोसा खिलाने के बहाने बाजार ले गए थे। फिर जब काफी देर तक घर नहीं आए तो खोजबीन हुई और तालाब के किनारे पड़े होने की सूचना मिली।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: 5 महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 16 लाख के इनामी शामिल
ये भी पढ़ें:क्यों पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को वजन दे रहे? स्वाति मालिवाल का केजरीवाल पर हमला
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग संग महिला ने की घिनौनी हरकत, अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर की अपलोड
ये भी पढ़ें:दिल्ली की रेखा सरकार गर्मी से बचाने को प्रमुख बस अड्डों पर बांटेगी खास पैकेट
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|