आप क्यों पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को वजन दे रहे? स्वाति मालिवाल ने केजरीवाल पर खोला मोर्चा
राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेताओं का घेराव किया। स्वाति ने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया, केजरीवाल अपने नेताओं से जो बुलवा रहे हैं, बिलकुल ऐसी ही भाषा पाकिस्तान के नेता और सेना बोल रही है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेताओं का घेराव किया। स्वाति ने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया, केजरीवाल अपने नेताओं से जो बुलवा रहे हैं, बिलकुल ऐसी ही भाषा पाकिस्तान के नेता और सेना बोल रही है।
स्वाति मालिवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा- केजरीवाल जी, जो बातें आप अलग अलग नेताओं से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुलवा रहे हैं, बिलकुल ऐसी ही भाषा पाकिस्तान के नेता और सेना बोल रही है। आप एक बार फिर अपनी बातों से सेना और देश का मनोबल गिरा रहे हैं। आप क्यों पाकिस्तान के प्रोपेगंडा को वज़न देने का प्रयास कर रहे हैं? आपके बयान पाकिस्तान की मीडिया चला रही है। स्वाति ने केजरीवाल को नसीहत भरे अंदाज में कहा, ये समय देश के साथ खड़ा होने का है। ये ओछी राजनीति का वक्त नहीं है।
एक्स पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट पर दोनों तरह के कमेंट मिले। कुछ लोग स्वाति का समर्थन करते दिखे तो कुछ लोग केजरीवाल का। दि सिटिजन ऑफ भारत नामक अकाउंट ने लिखा- बिलकुल सही कहा आपने। केजरीवाल जी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। जब भी देश को एकजुटता की जरूरत होती है, तब वो ऐसे बयान देते हैं जो देश की बजाय दुश्मन के नैरेटिव को मज़बूत करते हैं। वहीं काव्या इंडिया नामक यूजर ने लिखा- तू तो बोल मत कम से कम। पाकिस्तान से POK छीन लेने की बात करना पाकिस्तान की भाषा ? सरकार से सवाल करना की युद्ध बीच में क्यों छोड़ा ये पाकिस्तान की भाषा है।