मंडल में 34 फीसदी हुआ गेहूं का उठान
Prayagraj News - प्रयागराज में गेहूं खरीद की समीक्षा की गई, जिसमें 39% खरीद की गई है। प्रतापगढ़ में 20% और चार जिलों में कुल 34% लक्ष्य के अनुसार खरीद हो चुकी है। अधिकारियों ने सुधार की बात की, लेकिन सीडीओ ने लक्ष्य...
प्रयागराज। मंडल के जिलों में गेहूं खरीद की समीक्षा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (आरएफसी) व सीडीओ हर्षिका सिंह ने मंगलवार को की। इस दौरान उन्होंने चारों जिलों में खरीद के बारे में जानकारी ली। पिछली बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार इस बार हालात सुधरे लेकिन इसे और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। प्रयागराज में कुल 39 फीसदी गेहूं खरीद हो सकी है। जबकि प्रतापगढ़ में भी लक्ष्य के सापेक्ष 20 फीसदी तक खरीद हुई है। चारों जिलों को मिलाकर कुल लक्ष्य के सापेक्ष इस वक्त तक 34 फीसदी तक खरीद कर ली गई है। अच्छी बात यह है कि क्रय केंद्रों पर जो खरीद हुई है उसका 74 फीसदी दुकानों पर भेजा जा चुका है।
सीडीओ को अधिकारियों ने बताया कि हमारी स्थिति में सुधार हुआ है। इस पर उन्होंने कहा कि सुधार से संतोष न करें। लक्ष्य के सापेक्ष खरीदारी होनी चाहिए। किसानों को क्रय केंद्र तक लाने और क्रय केंद्रों पर उनकी सहूलियत का ध्यान रखें। हर केंद्र पर शेड और पानी का प्रबंध होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।