Tragic Accident Two Teenagers Killed in Hit-and-Run Incident in Milkipur वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरो की मौत, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsTragic Accident Two Teenagers Killed in Hit-and-Run Incident in Milkipur

वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरो की मौत

Azamgarh News - मिल्कीपुर के पवई थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोरों की मौत हो गई। 17 वर्षीय सौरभ और 15 वर्षीय ईशू बारात से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 14 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरो की मौत

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनुपर बाजार के पास बुधवार की भोर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। एक अंबेडकर नगर और दूसरा सुल्तानपुर जनपद का निवासी था। दुर्घटना के समय दोनों बारात से घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्रे के मीरपुर प्रतापुर निवासी 17 वर्षीय सौरभ राजभर पुत्र सुनील राजभर के घर उसका रिश्तेदार 15 वर्षीय ईशू राजभर पुत्र अखिलेश राजभर निवासी कल्याणपुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर आया था। दोनों मंगलवार को मीरपुर प्रतापपुर गांव से अखंडनगर थाना क्षेत्र में बारात में शामिल होने गए थे।

बुधवार की भोर में करीब चार बजे दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह आस-पास के लोग टहलने के लिए गए तो सड़क के किनारे उन्हें पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। इशू माता-पिता की इकलौती संतान था। वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।