Operation Sindoor India Killed Turkey Military Operatives Who Helped Pakistan With Drone Attack ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PAK की मदद करने वाले तुर्की की भी निकाली हवा, दिया गहरा जख्म, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Operation Sindoor India Killed Turkey Military Operatives Who Helped Pakistan With Drone Attack

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PAK की मदद करने वाले तुर्की की भी निकाली हवा, दिया गहरा जख्म

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत चले अभियान में तुर्की के दो मिलिट्री ऑपरेटर्स भी मारे गए हैं। तुर्की के एडवाइजर्स ने ड्रोन के जरिए भारत पर हमला करने में पाकिस्तानी सेना की मदद की थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PAK की मदद करने वाले तुर्की की भी निकाली हवा, दिया गहरा जख्म

India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद तनाव में कमी आई है। पिछले दिनों तनाव के समय पाकिस्तान को तुर्की-चीन जैसे देशों ने जमकर मदद की, जिसकी अब सच्चाई सामने आ रही है। तुर्की ने न सिर्फ भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को 350 से ज्यादा ड्रोन भेजे, बल्कि उन्हें चलाने के लिए अपने मिलिट्री ऑपरेटर्स के जरिए भी मदद की। इस अभियान के दौरान भारत ने न सिर्फ तुर्की के ड्रोन को गिराकर उनकी हवा निकाल दी, बल्कि ऐसा जख्म दिया, जिसे जल्दी तुर्की भूलने वाला नहीं है।

‘इंडिया टुडे’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत चले अभियान में तुर्की के दो मिलिट्री ऑपरेटर्स भी मारे गए हैं। तुर्की के ये ऑपरेटर्स ड्रोन के जरिए भारत पर हमला करने में पाकिस्तानी सेना की मदद कर रहे थे। इसी दौरान, भारत ने इनको मार गिराया, जोकि तुर्की के लिए किसी गहरे जख्म से कम नहीं है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बायरकटर टीबी2 और वाईआईएचए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। इन ड्रोन्स को तुर्की ने पाकिस्तान को दिया था। कुछ समय में पाकिस्तान और तुर्की के बीच दोस्ती काफी बढ़ी है। ऑपरेशन सिंदूर के समय तुर्की उन देशों में शामिल था, जिसने खुले तौर पर पाकिस्तान की मदद की और समर्थन किया।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन के जरिए से हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया। पाकिस्तान ने लगातार कई रात ड्रोन के जरिए जम्मू से गुजरात तक हमले किए। हालांकि, इन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। भारतीय सेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से साफ किया था कि पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें:तुर्की के प्रोपेगेंडा पर भारत ने कसी नकेल, TRT वर्ल्ड का सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक
ये भी पढ़ें:अब पाक ने की जवाबी कार्रवाई, भारतीय अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अंकारा में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रति अपना समर्थन जताया है। एर्दोगन ने कहा कि अंकारा अच्छे और बुरे समय में 'पाकिस्तान के भाईचारे वाले लोगों' का समर्थन करना जारी रखेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया। एर्दोगन ने कहा कि हमने तनाव को कम करने के लिए भी काफी प्रयास किए, जो बहुत खतरनाक स्तर तक बढ़ गया था। हालांकि, एर्दोगन के दावे से हकीकत एकदम अलग है। भारत पाकिस्तान के दौरान तुर्की ने तनाव कम करने के बजाए उसे बढ़ाने की कोशिश की, जिसके तहत उसने पाक को ड्रोन भेजे, जिसका इस्तेमाल पाक ने भारत के खिलाफ लड़ाई में किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।