पुलिस चौकी के सामने युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
Hapur News - कोतवाली क्षेत्र में स्याना पुलिस चौकी के सामने एक युवक को दर्जनभर युवकों ने पीटा। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।...

कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्याना पुलिस चौकी के सामने एक युवक को एक दर्जन से अधिक युवक पीट कर भाग निकले। संबंधित मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, पुलिस ने इस संबंध में 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी मुसाहिद, हारून, मारूफ, अकरम, कादिर समेत 8 लोगों की खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चौपला पर स्थित पुलिस चौकी के सामने की है, लोगों में चर्चा है कि पुलिस चौकी के सामने इस तरह दबंग युवकों ने एक युवक को मारपीट कर घायल किया है।
जो कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल बन गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।