Tension Between India and Pakistan Leads to Vaishno Devi Pilgrims Returning Without Darshan वैष्णो देवी के बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु, सभी यात्रा रद्द, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTension Between India and Pakistan Leads to Vaishno Devi Pilgrims Returning Without Darshan

वैष्णो देवी के बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु, सभी यात्रा रद्द

Hapur News - फोटो--38के लिए गए थे -ब्लैक आउट होने पर बिना दर्शन किए ही वापस लौटने लगे श्रद्धालू -अमरनाथ यात्रा समेत अन्य पर्यटन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
वैष्णो देवी के बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु, सभी यात्रा रद्द

भारत और पाकिस्तान के इस तल्खी के बीच जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालु बिना दर्शन के वापस आने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड प्रशासन के द्वारा माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर जाने से रोक लगाई गई है। सिंभावली के गांव खुडलिया से परिवार वैष्णो देवी के दर्शण के लिए गए थे। मनोज ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक आउट करने पर उनको भारतीय सेना ने वापस भेज दिया है। बिना दर्श किए वे परिवार के साथ घर वापस लौट रहे हैं। मनोज ने बताया कि वे , साथ में कमलेश, दीपिका, भूषण, कुनिका तथा राधिका एक साथ वैष्टो देवी यात्रा पर गए थे।

गुरुवार को जम्मू पहुंच गए थे। परंतु वहां से आगे के लिए भारतीय सेना ने मना कर दिया है। वैष्णो देवी मंदिर परिसर को किया गया ब्लैकआउट बता दें, जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और खतरों को देखते हुए वैष्णोदेवी मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि रात के समय किसी भी संभावित ड्रोन या हवाई हमले से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।