तीन भैंस और मैजिक डाला सहित मवेशी चोर गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - कंधई पुलिस ने मवेशी चोर जावेद को गिरफ्तार किया जो तीन भैंस लेकर दूसरे जनपद बेचने जा रहा था। पुलिस ने गुतौली गांव में दबिश देकर चोर को पकड़ा, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। जावेद को पशु क्रूरता...

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई पुलिस ने मवेशी चोर को मैजिक डाला सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार रात दो बजे मैजिक डाला पर तीन भैंस लादकर दूसरे जनपद बेचने जा रहे मवेशी चोरों द्वारा भागने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुतौली गांव से रात में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान एक मवेशी चोर भागने में सफल रहा। सुबह दोनों मवेशी चोरों के खिलाफ कधंई पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुतौली गांव निवासी जावेद को जेल भेज दिया गया। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि चोरी की भैंस लादकर गैर जनपद बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन भैंस तथा वाहन को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।