रेल लाइन को लेकर सीएम से मिलेंगे संघर्ष समिति के लोग
बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने रेल के लिए बजट स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जताई। समिति के सदस्य 2004 से आंदोलन कर रहे हैं और अब सीएम से मिलने देहरादून जाएंगे। विधायक पार्वती दास से...
बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में रेल मार्ग के लिए बजट स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जताई है। वक्ताओं ने कहा कि इस मांग को लेकर जल्द संघर्ष समिति मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जाएंगे। इससे पहले मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास से भी मुलाकात की जाएगी। दास के माध्यम से ही सीएम से मिला जाएगा। संघर्ष समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह 2004 से रेल के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बागेश्वर से लेकर दिल्ली तक अनशन किया, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही दिया।
रेल नहीं आने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार उन्हें रेल को लेकर बरगला रही है। अब वह चुप नहीं बैठेंगे। संघर्ष समिति एक सूत्रीय मांग को लेकर देहरादून जाएंगे। वहां सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जाएगी। तय किया कि इससे पहले क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास से मिला जाएगा। विधायक के माध्मय से ही सीएम से मिलेंगे। जब तक रेल नहीं आएगी वह चुप नहीं रहेंगे। अध्यक्षता नीमा दफौटी तथा संचालन प्रताप सिंह गड़िया ने किया। इस मौके पर हरीश सोनी, प्रवीण दफौटी, अर्जुन देव, प्रमोद दानू, चरण सिंह बघरी, हेमा जोशी, गीता रावल, सरस्वती गैलाकोटी, विकास विश्वकर्मा, केशवानंद जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।