सेलाकुई में खोला जाए बालिका इंटर कॉलेज
सरकार के शिक्षा अभियान 'सब पढ़ें, सब बढ़ें और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के दावों का असर सेलाकुई में नहीं दिख रहा है। यहां एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में प्रवेश नहीं मिल रहा है, जिससे...

सरकार के सब पढ़ें, सब बढ़ें और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के बड़े-बड़े स्लोगनों में किए जाने वाले दावे औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हवा हो रहे हैं। यहां के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में प्रवेश नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं दर-दर भटक रहे हैं। विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय जनता लंबे समय से बालिका इंटर कॉलेज खोलने की मांग कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लगातार बढ़ रही आबादी से सेलाकुई कस्बे पर जनसंख्या का दबाव बढ़ रहा है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज सेलाकुई कक्षा नौ में दो सौ से अधिक विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं।
जबकि कक्षा 11 में भी इतने ही विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। इससे अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश देना विद्यालय प्रबंधन के लिए भी संभव नहीं हो रहा है। लिहाजा प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं देहरादून के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए चक्कर काट रहे हैं। जबकि गरीब तबके के छात्र-छात्राओं पर शिक्षा से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा है। लिहाजा विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए सेलाकुई में बालिका इंटर कॉलेज खोले जाने की मांग जनता लंबे समय से कर रही है। नगर पंचायत सभासद अनिल नौटियाल, विजयपाल बर्त्वाल, जयप्रकाश बेंजवाल, दिनेश राणा, राजकुमार ने बताया कि बालिका इंटर कॉलेज के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को काफी समय पहले ज्ञापन भी सौंपा गया था। दो साल पहले शिक्षा मंत्री ने भी बालिका इंटर कॉलेज स्वीकृत करने का आश्वासन दिया था। उधर विधायक सहदेव पुंडीर ने बताया कि बालिका इंटर कॉलेज खोलने के लिए जल्द ही शिक्षा मंत्री से आग्रह किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।