मुठभेड़ में इनामी गोतस्कर के पैर में लगी गोाली
Ghazipur News - गाजीपुर में शनिवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी गोतस्कर अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया। तस्कर के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा,...

गाजीपुर, संवाददाता। थाना करंडा और स्वॉट टीम ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के समय तस्कर के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुआ। पूछताछ में पुलिस के हाथ कई और सुराग लगे हैं। अब पुलिस इससे संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी है। बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रभारी निरीक्षक करंडा और स्वॉट टीम प्रभारी रोहित मिश्रा रात में एक मुकदमे के वांछित की तलाश में ग्राम सभा आरी पहाड़पुर पुलिया की तरफ मौजूद थे।
चौकी प्रभारी खिजिरपुर और चौकी प्रभारी बड़सरा भी ग्राम जमुआंव के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसके रोकने का प्रयास किया तो तेज गति से असलहा लहराते हुए भागने लगा। इसकी सूचना तत्काल जनपद नियंत्रण कक्ष यानी कंट्रोल रूम और प्रभारी निरीक्षक करंडा तथा स्वॉट टीम दी गई। यहां से पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाश करने लगी। बड़सरा बाईपास के पास उसे घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर वह फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो उसके पैर में गोली लग गई। वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान जवान भी बाल- बाल बचे। पकड़ा गया बदमाश गोतस्कर निकला। इसके उपर पुलिस ने 25 हजार इनाम रखा था। काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। गोतस्कर की पहचान अभिषेक उर्फ गोलू यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करंडा के रूप में हुई। इसके उपर जनपद समेत चंदौली और अन्य जिलों में नौ मुकदमें दर्ज हैं। तलाशी के दौरान गोतस्कर के पास से तंमचा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और बाइक बरामद हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।