Gwalior hit and run case car hit journalist from wrong side video surfaces online ग्वालियर हिट एंड रन;रॉन्ग साइड से कार ने पत्रकार को मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटी स्कूटी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Gwalior hit and run case car hit journalist from wrong side video surfaces online

ग्वालियर हिट एंड रन;रॉन्ग साइड से कार ने पत्रकार को मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटी स्कूटी

ग्वालियर शहर के मुरार क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां कार की भीषण टक्कर से एक डिजिटल मीडिया पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्रकार सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी,जिससे वे उछलकर दूर जा गिरे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरSun, 11 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
ग्वालियर हिट एंड रन;रॉन्ग साइड से कार ने पत्रकार को मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटी स्कूटी

ग्वालियर शहर के मुरार क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां कार की भीषण टक्कर से एक डिजिटल मीडिया पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्रकार को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी,जिससे वे उछलकर दूर जा गिरे,जबकि उनकी स्कूटी को कार करीब 100 फीट तक घसीटती ले गई। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि गंभीर लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग का मामला है। हादसे में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

यह हादसा मुरार के सीपी कॉलोनी में हुआ। राघव अपने घर से निकलकर किसी से मिलने जा रहे थे,तभी सामने से आ रही सफेद रंग की सिलेरियो कार ने जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पत्रकार की कोई गलती नहीं थी। कार ने रॉन्ग साइड से आकर सीधी टक्कर मारी, टक्कर के बाद राघव उछलकर दूर जा गिरे और स्कूटी कार के नीचे फंसकर 100 फीट तक घिसटती गई।

हादसे में राघव के दोनों पैरों की कई हड्डियां टूट गई हैं। उनका ऑपरेशन किया गया।डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली।यह कार सीपी कॉलोनी निवासी आशीष मिश्रा के नाम पर पाई गई।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।