Rae Bareli District Hospital Sees Surge in Patients Due to Heat and Illnesses उल्टी और दस्त के साथ बुखार से ग्रसित 30 मरीज भर्ती, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsRae Bareli District Hospital Sees Surge in Patients Due to Heat and Illnesses

उल्टी और दस्त के साथ बुखार से ग्रसित 30 मरीज भर्ती

Raebareli News - रायबरेली जिला अस्पताल में उमस भरी गर्मी के बीच मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को इमरजेंसी में डायरिया और बुखार से ग्रसित करीब तीस मरीजों को भर्ती किया गया। ओपीडी में भी दो हजार से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 10 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
उल्टी और दस्त के साथ बुखार से ग्रसित 30 मरीज भर्ती

रायबरेली,संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की जांच की गई। इसमें डायरिया और बुखार से ग्रसित पाए गए तीस मरीजों को अस्पताल के अलग-अलग वार्डो में इलाज के लिए भर्ती किया गया। वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी करीब दो हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी गई। इसमें बुखार के साथ ह्रदय रोगी शामिल रहे। वर्तमान समय में खराब मौसम और बिगड़े खानपान के चलते दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें शुकवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे डायरिया और बुखार के साथ उल्टी-दस्त से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया।

इसमें हालत नाजुक होने पर डायरिया से ग्रसित शीलू (42), वर्षा (36), सालिकराम (65), आर्या (23), फिरोज (22), हरीलाल (45), सरस्वती (18) आरुषि (9), राधिका (2), अहम (6), अमर (3), माधुरी (40), रामदीन (40), संगीता (26), रियांश (25), समेत करीब तीस से अधिक मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग वार्डो में भर्ती किया गया। वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। इसमें करीब दो हजार से अधिक मरीजों ने डॉक्टरों के पास पहुंचकर अपना इलाज कराया। शुक्रवार की सुबह अस्पताल के पर्चा और दवा काउंटरों पर मरीजों की लाइन लगी रही। इसमें मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में खराब मौसम के कारण लोग बुखार और डायरिया की चपेट में आ रहे है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की जांच के साथ उनका इलाज किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।