Free Boat Service Launched for Ganga Devotees to Combat Misconduct at Brajghat - गंगा भक्तों को मनमानी वसूली की मार नहीं झेलनी पड़ेगी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFree Boat Service Launched for Ganga Devotees to Combat Misconduct at Brajghat

- गंगा भक्तों को मनमानी वसूली की मार नहीं झेलनी पड़ेगी

Hapur News - - ब्रजघाट, संवाददाता। मुक्तिधाम ब्रजघाट में आने वाले गंगा भक्तों को अब धार्मिक- गंगा भक्तों को मनमानी वसूली की मार नहीं झेलनी पड़ेगी- गंगा भक्तों को

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
- गंगा भक्तों को मनमानी वसूली की मार नहीं झेलनी पड़ेगी

- ब्रजघाट, संवाददाता। मुक्तिधाम ब्रजघाट में आने वाले गंगा भक्तों को अब धार्मिक कार्यों के दौरान नाव चलाने वालों की मनमानी वसूली और अभद्रता से पीड़ित नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि इस समस्या के संज्ञान में आने पर उत्तराखंड की महिला ने अपने खर्चे पर निशुल्क नाव संचालन प्रारंभ करा दिया है। - हरिद्वार के उत्तराखंड में सम्मिलित होने के बाद प्रदेश शासन द्वारा सदियों से अपेक्षित मुक्तिधाम बृजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने के लिए विशेष तवज्जोह दी जा रही है। जिसके तहत गंगा किनारे विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही डूबने की घटना को रोकने के लिए करीब ढाई करोड़ की लागत से जैटी बेरिकेडिंग लगवाई गई है।

मल्टी स्टोरी पार्किंग, लेजर शो, अत्यधिक गेस्ट हाउस जैसे विभिन्न कार्य होने के बाद भी कुछ समस्याएं गंगानगर की शान में बट्टा लगाने का काम कर रही हैं। जिनमें मुख्य रूप से भिखारी की आड़ में श्रद्धालुओं से झपटमारी और नाव चलाने वालों द्वारा मनमानी वसूली शामिल है। क्योंकि विरोध करने वालों से अभद्रता के साथ ही सरेराह मारपीट तक कर दी जाती है। परंतु इस समस्या से अब निजात मिलने जा रही है। उत्तराखंड के कस्बा सितारगंज की सविता गुप्ता ने अपने दिवंगत पति राम कुमार की याद में निशुल्क नाव सेवा प्रारंभ कराई है, जिसमें सवार होकर गंगा मैया की जलधारा में धार्मिक अनुष्ठान करने वालों से कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। सविता गुप्ता ने बताया कि नाविकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने के साथ ही विरोध करने वालों से मारपीट और अभद्रता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखते हुए उन्होंने दिवंगत पति की याद में अपने खर्चे पर एक नाव की सेवा बृजघाट गंगा में प्रारंभ करा दी है। जिसमें सवार होकर गंगा की जलधारा में धार्मिक अनुष्ठान करने वालों से किसी भी प्रकार की कोई वसूली नहीं हो पाएगी। इस दौरान सविता गुप्ता के रिश्तेदार पिलखुवा निवासी शैलेश कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने निशुल्क नाव सेवा चलवाए जाने को गंगा भक्तों के हित में सराहनीय कदम बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।