मामूली विवाद में दंपती समेत बच्चों को पीटा
Kausambi News - कोखराज के जलालपुर टेंगाई गांव में एक मामूली विवाद के कारण पड़ोसी ने दंपती पर हमला कर दिया। जब बच्चे बीचबचाव के लिए आए, तो उन्हें भी चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोखराज के जलालपुर टेंगाई गांव में मामूली बात पर दंपती पर पड़ोसी ने हमला बोल दिया। बीचबचाव करने आए बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जलालपुर टेंगाई निवासी अंकुर कुमार पुत्र राजेश कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपने परिजनों के साथ घर पर बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी सीता ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सीता ने अपने बेटे आदित्य व बेटी रिया के साथ लाठी-डंडा लेकर हमला बोल दिया। मुझे व मेरी पत्नी शिल्पी को जमकर पीटा।
बच्चे बीच बचाव के लिए आए तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोखराज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।