Maharana Pratap Jayanti Celebrated with Cultural Programs in Nanakmatta महाराणा प्रताप साहस और स्वाभिमान के प्रतीक : डॉ़ राणा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated with Cultural Programs in Nanakmatta

महाराणा प्रताप साहस और स्वाभिमान के प्रतीक : डॉ़ राणा

नानकमत्ता में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। उन्होंने महाराणा को साहस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप साहस और स्वाभिमान के प्रतीक : डॉ़ राणा

नानकमत्ता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर किया। शनिवार शाम बरेली में आयोजित कार्यक्रम में डॉ़ राणा ने कहा कि भारत के इतिहास में महाराणा प्रताप का नाम साहस, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक के रूप में लिया जाता है। महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजा और सिसोदिया वंश के महान योद्धा थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता के लिए जीवनभर संघर्ष किया। राणा थारू संगठन के अध्यक्ष संजीव सिंह राणा ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ़ राणा को सम्मानित किया।

थारू संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यहां संरक्षक डॉ़ देव सिंह राणा, केडी गहतोड़ी, डॉ़ पवन राणा, ओमना राणा, जगजीत सिंह, उत्तम सिंह राणा, गोविंद सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।