when will be remaining ipl matches as tournament postponed indefinitely answer lies in 2021 एक हफ्ते के लिए ही स्थगित हुई है IPL, जल्द आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हो चुका है ऐसा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025when will be remaining ipl matches as tournament postponed indefinitely answer lies in 2021

एक हफ्ते के लिए ही स्थगित हुई है IPL, जल्द आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हो चुका है ऐसा

भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 स्थगित हो चुकी है। क्रिकेटप्रेमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आईपीएल के बाकी मैच अब कब होंगे? होंगे भी या नहीं? बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल सिर्फ एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई है। जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
एक हफ्ते के लिए ही स्थगित हुई है IPL, जल्द आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हो चुका है ऐसा

आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर था। फाइनल समेत सिर्फ 16 मैच बचे थे। लीग चरण के 12 मैच। लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला हुआ। रद्द नहीं, स्थगित। मतलब फाइनल समेत सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। कब खेले जाएंगे, फिलहाल यह तय नहीं है। इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अनिश्चित काल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है कि आईपीएल का कोई सीजन बीच में ही स्थगित हुआ है। इससे पहले 2021 में कोरोना महामारी के वक्त ऐसा हो चुका है।

पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने की आई थी बात

बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को स्थगित करने का ऐलान किया। शुरुआत में अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने की बात सामने आई लेकिन कुछ घंटे बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने तस्वीर साफ की। आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध सरीखे हालात को देखते हुए लिया गया है। गुरुवार को धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। बाद में मैच को रद्द कर दिया गया और सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तभी से आईपीएल के मौजूदा सीजन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा के बाद टूर्नामेंट के लिए जल्द ही नया शेड्यूल घोषित होगा। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। बीसीसीआई अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ी है।’

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद लगने लगी थीं अटकलें

एक दिन पहले जब धर्मशाला में आईपीएल मैच चल रहा था, उसी वक्त पाकिस्तान भारत के कई शहरों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले की हिमाकत कर रहा था। उसके सारे हमले नाकाम हो गए और इंडियन एयर डिफेंस ने उसके सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया को टारगेट करते हुए 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को इंटरसेप्ट कर लिया गया और हवा में ही नष्ट कर दिया गया। ये सारी जगहें धर्मशाला के नजदीक थीं, लिहाजा वहां भी ब्लैकआउट किया गया था।

पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। हमले में 26 लोग मारे गए थे। जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को भारत ने मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया। उसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। जवाब में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया। गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर मिसाइलें दागीं और ड्रोन से हमले किए। उन सभी हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी समेत कई शहरों में जवाबी हमले किए।

ये भी पढ़ें:आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते, जब IPL पर पाक एंकर को साथी ने टोक दिया
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL
ये भी पढ़ें:भगवान भी नहीं चाहते कि...IPL सस्पेंड होने पर RCB के फैंस का टूटा दिल

देश जब युद्ध में तब क्रिकेट का चलना अच्छा नहीं लगता: BCCI

बीसीसीआई ने आईपीएल स्थगित करने का फैसला खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था कि जब देश युद्ध में हो, तब क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं लगता।

2021 में भी बीच में ही स्थगित हो गई थी आईपीएल

इससे पहले 2021 में आईपीएल बीच में ही स्थगित हुई थी। तब कोरोना महामारी के साये में काफी एहतियात के साथ आईपीएल शुरू हुआ था। खाली स्टेडियम में मैच हुए थे। गेंदबाजों के गेंद पर लार लगाने को भी बैन कर दिया गया था। सारी टीमें बॉयो-बबल में थीं ताकि किसी बाहरी के संपर्क में न आएं। लेकिन कई बार बॉयो-बबल के उल्लंघन और कई खिलाड़ियों, स्टाफ के संक्रमित होने के बाद 5 मई 2021 को बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया था। बाद में सितंबर 2021 में फाइनल समेत बाकी हिस्से को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में कराया गया।

भारत से बाहर भी हो चुके हैं आईपीएल के मैच

इस बार भी आईपीएल के बाकी बचे मैचों को बाद में कराया जा सकता है। अगर हालात सामान्य हो गए तो बाकी के मैच देश में ही कराए जा सकते हैं या फिर किसी दूसरे देश में भी कराया जा सकता है। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। इसी तरह 2020 में कोरोना महामारी के वक्त यूएई में आईपीएल का आयोजन किया गया था। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएएसएल के बाकी बचे मैचों को दुबई में कराने का ऐलान कर दिया है, लिहाजा आईपीएल के दुबई में कराए जाने की संभावना कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।