बतौर ओपनर करियर...संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के संन्यास पर दिखाए पूर्व कप्तान के आंकड़े, फैंस भड़के
संजय मांजरेकर का मानना है कि बतौर ओपनर पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने के पीछे ये भी एक वजह हो सकती है।

भारत के अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले पिछले साल रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ वनडे जर्सी में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद हर कोई भारतीय क्रिकेट के लिए उनके योगदान की तारीफ करता हुआ नजर आया। हालांकि संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के पिछले कुछ टेस्ट मैचों के प्रदर्शन को दिखाकर बताया है कि उनका करियर खत्म के कगार पर था।
संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा का बतौर ओपनर करियर खत्म हो चुका था। संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ''15 पारियों में 164 रन, जिसमें से 10 घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थे, औसत 10.9 का और उनके मौजूदा फिटनेस लेवल को देखें तो...रोहित शर्मा के बतौर ओपनर दिन खत्म हो गए थे, इसलिए,''
संजय मांजरेकर की इस पोस्ट पर फैंस काफी नाराज दिखे और उन्हें जमकर सुनाया। एक यूजर ने लिखा, ''एक दिन रोहित-कोहली फैंस जमकर सुनाएंगे।'' फैंस संजय मांजरेकर के करियर की तुलना से रोहित से करते दिखे।
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और इस वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रखा था। उन्होंने तीन मैच में सिर्फ 31 रन बनाए। उस समय रोहित ने कहा था कि वह टेस्ट से रिटायर नहीं हो रहे और टीम इंडिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
रोहित ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 67 मैचों में 4301 रन बनाए। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों भारत की कप्तानी करते हुए 12 में जीत दिलाई।। उनकी कप्तानी में भारत 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा।