बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
अमनौर के शेखपुरा डीह स्थित एसएच-104 पर दो बाइकों की टक्कर में रंजन यादव (20) और बृजू कुमार यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। रंजन यादव शादी के कार्ड बांटने निकले थे। दोनों घायलों का इलाज सीएचसी में...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 May 2025 10:10 PM

अमनौर । अमनौर के शेखपुरा डीह स्थित एसएच-104 पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजन यादव (20) और बृजू कुमार यादव (22) के रूप में हुई है। रंजन यादव वैशाली जिले के जढुआ चिकनौटा के रहने वाले हैं, जबकि बृजू कुमार यादव सोनपुर के निवासी हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उन सब का इलाज चल रहा है। ग॔भीर रूप से घायल रंजन यादव ने बताया कि उनके घर में शादी है और वे अपने जीजा बृजू यादव के साथ कार्ड बांटने निकले थे।
तभी यह हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।