Bihar Staff Selection Commission Exam 15 231 Candidates at 27 Centers with Strict Security Measures शांतिपूर्ण माहौल में कल संपन्न होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Staff Selection Commission Exam 15 231 Candidates at 27 Centers with Strict Security Measures

शांतिपूर्ण माहौल में कल संपन्न होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

सारण जिला में 27 परीक्षा केंद्र पर 15231 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल क्षा रविवार को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक छपरा शहर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण  माहौल में कल  संपन्न होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

सारण जिला में 27 परीक्षा केंद्र पर 15231 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ मोबाइल जैमर की रहेगी व्यवस्था छपरा, नगर प्रतिनिधि।बिहार कर्मचारी चयन आयोग के स्तर पर कार्यालय परिचारी के पद बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक छपरा शहर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसमें कुल -15231 परीक्षार्थी भाग लेंगे । परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे परीक्षा केन्द्र पर 09:00 बजे से 11:00 बजे तक निश्चित रूप से रिपोर्ट कर लेंगे, अन्यथा 11:00 बजे के उपरांत परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।किसी

भी परीक्षार्थी का जूते ,मौजे पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है। शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता ने सभी केंद्राधीक्षक व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा के स्वच्छ व कदाचारमुक्त अयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 08:45 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर परीक्षा समाप्ति के बाद तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकान बंद रहेगी। परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मोबाइल जैमर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। बताया गया की सभी दण्डाधिकारी व केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित केरेंगे। परीक्षा के अवधि में परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या -06152-242444 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।