rajasthan crime many people arrested in suspicious activity near strategic places in jaisalmer सामरिक ठिकानों के पास संदिग्ध गतिविधि, जैसलमेर में 9 गिरफ्तार, हो रही पूछताछ, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan crime many people arrested in suspicious activity near strategic places in jaisalmer

सामरिक ठिकानों के पास संदिग्ध गतिविधि, जैसलमेर में 9 गिरफ्तार, हो रही पूछताछ

राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर जिले में सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों के पास सन्दिग्ध गतिविधियों में पाए जाने पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, जयपुरFri, 9 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
सामरिक ठिकानों के पास संदिग्ध गतिविधि, जैसलमेर में 9 गिरफ्तार, हो रही पूछताछ

राजस्थान के जैसलमेर जिले की सदर, कोतवाली और पोकरण थाना पुलिस ने सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों के पास संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक से विभिन्न एजेंसियों की ओर से संयुक्त पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर पुलिस ने जिन 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनमें 5 जैसलमेर, 3 बाड़मेर एवं एक बिहार का रहने वाला है।

सदर, कोतवाली और पोकरण थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मनाथ जोगी (21) निवासी देवातू थाना देचू जिला फलौदी हाल चांदन थाना सदर, जीतु नाथ जोगी (27) निवासी चांदन थाना सदर जैसलमेर, रूपचंद ओड (44), लखुराम ओड (33) निवासी तोताराम की ढाणी थाना कोतवाली जैसलमेर, हरीश ओड (19) निवासी रानीसर कॉलोनी थाना कोतवाली जैसलमेर, मनोहर राम ओड (19), उगाराम ओड (20) निवासी धारवी जिला बाड़मेर, मोहम्मद रहमत (22) निवासी बैल्लारी जिला कुमारखंड मेधपुरा बिहार और खेताराम मेगवाल निवासी आटी थाना बाडमेर ग्रामीण जिला बाडमेर है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर समस्त थानाधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने और अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने महत्वपूर्ण स्थलों के आस पास की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि निर्देशों की पालना में सदर थाना क्षेत्र से धर्मनाथ जोगी और जीतुनाथ जोगी, कोतवाली क्षेत्र से रूपचंद ओड, लखुराम ओड, हरीश ओड, मनोहरराम ओड और उगाराम ओड जबकि पोकरण थाना क्षेत्र से मोहम्मद रहमत और खेताराम मेगवाल को पकड़ कर पूछताछ की गई। फिर इनको गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में खेताराम आदतन अपराधी बताया जाता है। उसके खिलाफ बाडमेर जिले के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। वह बाड़मेर के थाना सदर में 5 स्थाई वारंट, थाना धोरीमन्ना में एक स्थाई वारंट, थाना कोतवाली बाडमेर में दो स्थाई वारंटों में वॉन्टेड है।