Training Program for BLOs and Election Registration Officers in Chhapra बीएलओ का मूल मंत्र है योग्य छूटे नहीं, अयोग्य जुटे नहीं, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTraining Program for BLOs and Election Registration Officers in Chhapra

बीएलओ का मूल मंत्र है योग्य छूटे नहीं, अयोग्य जुटे नहीं

रीय बीएलओ प्रशिक्षण आयोग के प्रेक्षक भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाए फोटो 12 शुक्रवार को शहर के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 9 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
बीएलओ का मूल मंत्र है योग्य छूटे नहीं, अयोग्य जुटे नहीं

छपरा, नगर प्रतिनिधि। बीएलओ वह महत्त्वपूर्ण अधिकारी है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग सीधे तौर पर मतदाताओं और आम नागरिक से संपर्क में रहता है। यह बातें आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षण प्रेक्षक गीता चौबे ने शुक्रवार को प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बीएलओ व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण को कार्यक्रम में कहीं।उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी केवल अपने जिला और क्षेत्र का ही नेतृत्व नहीं करते बल्कि सीधे तौर पर इ सी आई का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी नियुक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के धारा 13 (ख) के तहत होती है। यह अति महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारी है।

इतना महत्व किसी अन्य स्तर के अधिकारी को नहीं। इसलिए बीएलओ के कर्तव्य और जिम्मेदारी भी अतिमहत्वपूर्ण है। हमारा मूल मंत्र है कि योग्य छूटे नहीं अयोग्य जुटे नहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचक निबंधन के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम लोकतांत्र को जिवित रखने में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं को हमेशा अपडेट करते रहें। अनुभव काम आता है मगर नियम बदलते रहते हैं। इसलिए उन्हें जरूर पढ़ें और जानें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि स्वच्छ निर्वाचन की नींव स्वच्छ निर्वाचन सूची है। निर्वाचन आयोग इसे लेकर बहुत गम्भीर है। इसलिए पहली बार बीएलओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षित करने की शृंखला चल रही है। इसी क्रम में छपरा में प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। बूथ पर राजनीतिक दलों के द्वारा बीएलए बनाए गए हैं। आने वाले समय में अधिक निगरानी रहेगी। जवाबदेही बढ़ेगी। नियम और विभिन्न प्रकार के फॉर्म के बारे में अपडेट रहें। बूथ के बीएलए से समन्वय बना कर रखें। इससे बहुत मदद मिलेगी। आसन्न चुनाव की प्रक्रिया इवीएम की एफएलसी शुरू होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया एक प्रकार से शुरू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होने का इन्तेजार करने की बजाय अभी से स्वयं को तटस्थ रखें। हमें अगला चुनाव त्रुटि रहित कराना है। इसलिए वोटर लिस्ट की शुद्धता को प्राथमिकता देनी है। माह में गम्भीरता से पांच-छह दिन काम कर लिया जाए तो सूची शुद्ध हो जाएगी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल राय ने बीएलओ का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को अन्य बीएलओ से शेयर करने का आग्रह किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के उत्पादनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण की लाईव स्ट्रीमिंग की जा रही है। निर्वाचन आयोग स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण पूरी तन्मयता से लेने का आग्रह करते हुए बताया कि सत्र समापन के बाद ऑनलाईन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। प्राप्तांक के आधार पर बीएलओ को ग्रेडिंग प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का संचालन अवर निर्वाचन पदाधिकारी हथुआ शशि प्रकाश राय, द्वितीय सत्र का संचालन डिप्टी डीईओ एकबाल व एसईओ सोनपुर एखलाक अंसारी, तृतीय सत्र का संचालन डिप्टी डीईओ सीवान सोहैल अहमद व एसईओ महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह, चौथे सत्र का संचालन एसईओ अंसारी व पांचवे सत्र का संचालन डिप्टी सीईओ शशि प्रकाश राय, डिप्टी डीईओ जावेद एकबाल, श्री अहमद व एसईओ श्री अंसारी ने किया। पूर्व में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीएम अमन समीर ने इसके लिए एक बीएलओ को प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित कर शामिल किया। अंत में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से योग्यता की जांच की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।