Protest Intensifies as Assistant Engineers Demand Justice in Moradabad अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी में लोनिवि के अवर अभियंता, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsProtest Intensifies as Assistant Engineers Demand Justice in Moradabad

अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी में लोनिवि के अवर अभियंता

Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं का आंदोलन तेज हो गया है। संगठन ने कार्य बहिष्कार जारी रखा है और अन्य संगठनों से समर्थन मांग रहे हैं। कर्मचारियों में भय पैदा करने का प्रयास सफल नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी में लोनिवि के अवर अभियंता

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के आंदोलित अवर अभियंताओं को लेकर शासन से पत्राचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर संगठन ने प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया है। प्रांतीय खंड के एक्सईएन के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर रहे अवर अभियंता अन्य संगठनों से आंदोलन में सहयोग मांग रहे हैं। गुरुवार को संगठन ने ऐलान किया कि कर्मचारियों में भय पैदा करके उच्चाधिकारी आंदोलन समाप्त नहीं करा सकते हैं। अवर अभियंता निर्णायक लड़ाई के बाद ही शांत होंगे। उधर, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले यहां संगठन भवन में अवर अभियंता धरना पर बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि विभाग स्तर पर यहां के आठ एई के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

उसके बाद से अवर अभियंता गुस्से में हैं। धरना के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के इंजीनियर विशाल आजाद ने कहा कि कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। हमें अन्य कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। अवर अभियंताओं का काई भयादोहन नहीं कर सकता है। संगठन की नाजिश तरन्नुम, कलीम अख्तर, गिरवर सिंह, सूबे सिंह, राजीव कुमार ने अपनी बात रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।