ब्यूरो:: अपडेट:: पाक की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाव
भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब देते हुए लाहौर समेत कई स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों पर हमला किया। भारत की कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।...

नई दिल्ली, मदन जैड़ा। भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब देते हुए लाहौर समेत कई स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों पर जवाबी हमला किया है। भारत की कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। आपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी ढांचे नष्ट होने से तिलमिलाए पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जिन्हें भारत की सतर्क वायु रक्षा प्रणाली ने निष्प्रभाव कर दिया। पाकिस्तान की इस उकसावे की कार्रवाई का जवाब देते हुए भारत ने गुरुवार की सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा और राडार प्रणालियों को निशाना बनाया।
भारत का दावा है कि इस दौरान लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो भारत ने भी कम से कम 15 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने आपरेशन सिंदूर के बाद साफ कर दिया था कि उसकी यह कार्रवाई सिर्फ आतंक के ढांचे को नष्ट करने पर केंद्रीत, नपी-तुली और गैर उकसावे वाली है। इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। साथ ही भारत ने यह भी दोहराया था कि अगर उसकी तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों पर कोई हमला किया जाता है तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा। बाद में विदेश विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेस करके इसकी जानकारी दी। कहां-कहा की जवाबी कार्रवाई लाहौर, एटौक, गुंजरावाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली, चोड़, करांची। ड्रोन से हमले भारत ने इजरायल से खरीदे गए हारोप ड्रोन का इस्तेमाल किया जो मिसाइल की तरह निर्देशित हमले करने में सक्षम है। पठानकोट एयरबेस समेत 15 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस समेत 15 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था जिन्हें भारत की सतर्क वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के 15 से अधिक स्थानों पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इनमें अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट एयरबेस, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई अन्य सैन्य ठिकाने शामिल हैं। लेकिन भारत की सतर्क एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों ने इन्हें पूरी तरह से निष्प्रभावी कर दिया। इन हमलों में इस्तेमाल ड्रोन और मिसाइलों का मलबा कई स्थानों से बरामद किया गया है जिससे पुष्टि होती है कि हमले पाकिस्तान ने किए थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के इन नापाक हमलों के जवाब में भारत ने गुरुवार की सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा एवं राडार प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत ने अपनी जवाब कार्रवाई पाकिस्तान की तर्ज पर उसी क्षेत्र में की है। एलओसी पर भी मुंहतोड़ जवाब रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा से अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। इसके चलते 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। बयान में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बल गैर-उकसावे की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते की पाकिस्तान की सेना भी इसका सम्मान करे। भारत ने कैसे विफल किए पाकिस्तान के हमले एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम- यह सिस्टम पाकिस्तान की सीमा पर नजर रखे हुए था। जैसे ही पाकिस्तान से मिसाइल हमला हुआ, इसने हवा में ही उसे नष्ट कर दिया। इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड- यह ग्रिड विशेष रूप से ड्रोन हमले को रोकने के लिए बनाई गई है। इसमें राडार, एयर डिफेंस सिस्टम आदि भी जुड़े होते हैं। इससे ड्रोन हमले का पता चलता है। ड्रोन का पता चलते ही उसे सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल के जरिए नाकाम कर दिया जाता है। विशेषज्ञ की राय:: युद्ध का खतरा बढ़ा एक दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला युद्ध का संकेत है। भारत ने एयर स्ट्राइक आतंकी ठिकानों पर की थी लेकिन उसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ऐसे में भारत के लिए उसका जवाब देना जरूरी था जो उसने किया। अब यदि पाकिस्तान फिर अपनी हरकत दोहराता है तो भारत उसका फिर जवाब देगा। अगर यह क्रम लगातार जारी रहता है तो युद्ध हो सकता है। ऐसे में विश्व समुदाय का हस्तक्षेप महत्वपूर्ण होता है। राजेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल, सेवानिवृत्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।