Two-Day Workshop on Medicolegal Issues Held in Greater Noida for Medical Officers चिकित्सकों को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTwo-Day Workshop on Medicolegal Issues Held in Greater Noida for Medical Officers

चिकित्सकों को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी

ग्रेटर नोएडा। जिम्स में गुरुवार को मेडिकोलीगल विषयों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
चिकित्सकों को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी

ग्रेटर नोएडा। जिम्स में गुरुवार को मेडिकोलीगल विषयों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा अधिकारियों को न्यायिक एवं कानूनी प्रक्रियाओं में उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यशाला में जिले एवं समीपवर्ती क्षेत्रों से आए लगभग 35 चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। फॉरेंसिक मेडिसिन के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पोस्टमार्टम प्रक्रिया, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया, घावों का मूल्यांकन, पुलिस केस से संबंधित रिपोर्टिंग तथा न्यायालय में चिकित्सकों की भूमिका जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि मेडिकोलीगल मामलों में चिकित्सकों की भूमिका अहम होती है और उनकी सटीक रिपोर्ट न्यायिक निर्णयों को प्रभावित करती है।

इस प्रकार की कार्यशालाएं चिकित्सकों को कानूनी एवं नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।