हिन्दुस्तान जिंदाबाद बोलने पर बालक पर जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार
Shahjahnpur News - पुवायां में एक 9 साल के बच्चे सुरजीत पर चाकू से हमला किया गया, जब वह पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक की खुशी जाहिर कर रहा था और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। आरोपी मोहिद खान ने बच्चे पर हमला...

पुवायां, संवाददाता। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक की खुशी जाहिर करने और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले बालक को चाकू मारने और पिटाई करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुवायां क्षेत्र के धर्मगदापुर जप्ती गांव के रहने वाले बबलू ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार सुबह वह मंडी गया था। पुवायां मंडी में उसके साथ 9 साल का सुरजीत भी था। सुबह 10 बजे वह दोनों पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने और पाकिस्तान पर हमले की खुशी जाहिर करने से नाराज हुए सब्जी विक्रेता मोहिद खान ने सुरजीत के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सुरजीत का हाथ कट गया।
बबलू ने जब आरोपी मोहिद को पकड़ लिया, इस दौरान उसके साथी वसीम ने मारपीट कर मोहिद को छुड़ाकर भगा दिया और दोनों ने गाली गलौज की। पुलिस ने बबलू की तहरीर पर मोहिद निवासी कटरा बाजार औऱ वसीम निवासी गांव छतेनी थाना निगोही हाल निवासी निवासी कटरा बाजार पुवायां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना की विवेचना कर रहे एसआई सकतावत सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जेवा बाईपास पर मोहिद और वसीम कहीं जाने की लिए खड़े हैं। पुलिस ने दोनों को बुधवार रात लगभग 10 बजे जेवा बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।