वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : डीआईजी
Orai News - उरई में डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने अपराध समीक्षा बैठक में शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर...

उरई। संवाददाता शासन एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हो। एलआईयू को और अधिक सक्रिय रहे और थाना प्रभारी निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखे। ऊक्त दिशा निर्देश उरई पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा मीटिंग लेते हुए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने दिए। इस दौरान उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होने पर भी जोर दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी ने जालौन की पुलिस लाइन उरई सभागार में जनपद प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद की कानून व्यस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारण्टों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर की कार्यवाही कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें। सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचको को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है। अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें। गम्भीर अपराध हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने तथा संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। डीआईजी ने वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से अनुशासित एवं सर्तक रहते हुए कर्तव्य पालन किये जाने के निर्देश दिये गये है। थाना प्रभारियों को क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय एवं भ्रमणशील रहते हुए जनता से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।