NCC Cadets Prepare to Combat Terrorism and Handle War-Like Situations in Firozabad बोले फिरोजाबाद: हम भी हिन्दुस्तान के ‘सैनिक आतंकवाद से डटकर लड़ेंगे, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsNCC Cadets Prepare to Combat Terrorism and Handle War-Like Situations in Firozabad

बोले फिरोजाबाद: हम भी हिन्दुस्तान के ‘सैनिक आतंकवाद से डटकर लड़ेंगे

Firozabad News - फिरोजाबाद में एनसीसी कैडेट्स आतंकवाद से लड़ने और युद्ध जैसे हालात से निपटने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों को जड़ से खत्म करना जरूरी है। कैडेट्स ने लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 9 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बोले फिरोजाबाद: हम भी हिन्दुस्तान के ‘सैनिक आतंकवाद से डटकर लड़ेंगे

फिरोजाबाद में आतंकवाद से लड़ने के लिए और देश में युद्ध जैसे हालात होने पर उससे निपटने के लिए एनसीसी कैडेट्स तैयार हो गए हैं। उनका कहना है कि हम अपनों को खो रहे हैं और आतंकी आतंक की घटनाएं देश में करते जा रहे हैं। सबको पता है कि पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान से ये आतंकवादी आते हैं और घटनाएं करके लौट जाते हैं। जो नहीं लौटते वे देश के अंदर ही हमारी जड़ों को खोखला करने का काम करते हैं। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान से आपरेशन सिंदूर की तरह और भी युद्ध किए जाएं और जितने भी आतंकी ठिकाने हैं उनको चुन चुनकर खत्म कर दिया जाए।

एनसीसी कैडेट्स के अंदर इन दिनों जोश का संचार हो रहा है। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि अब बहुत हो गया पाकिस्तान से अपने संबंधों को सुधारने के सपने देखने का। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और आतंकवादियों को इसी तरह शरण देता रहेगा। इसलिए अब पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवाद को पूरी जड़ से खत्म कर देना चाहिए। कैडेट्स ने कहा कि अब हम पूरी तरह से किसी भी युद्ध को लेकर तैयार हैं। सायरन या धमाके पर तत्काल लेट जाएं एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को बताया जाएगा कि सायरन या धमाके की आवाज आने पर तत्काल जमीन पर लेटना होगा। अगर कोई घायल हो जाता है तो उपचार के लिए पास के केंद्र पर लेकर जाएं। अगर कोई सायरन बजने के बाद जब तक किसी दूसरे अलर्ट के बारे में नहीं बताया जाता तब तक बाहर नहीं निकलें। सबसे जरूरी होगा कि अगर किसी दूसरी सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं तो केवल जरूरी सामान ही लेकर जाएं। अनावश्यक वजन नहीं बढ़ाएं जिससे चलने में परेशानी हो जाए। कैडेट्स की बात लोगों को बताया जाएगा कि एक वाट्सअप ग्रुप बना लें और उससे आपस में मोहल्लों के आधार पर जुड़े रहें। कभी कभी लोगों को आपात काल की स्थिति आने के बाद भी जानकारी नहीं मिल पाती लेकिन वाट्सअप पर जरूर अपडेट रहते हैं। -भूपेंद्र कुमार सैन्य जानकारी कई बार लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाती है। चाहे वह सही हो या गलत किसी सैन्य जानकारी को हमें एक दूसरे को शेयर नहीं करना चाहिए है। सोशल मीडिया पर यह साझा करने की जरूरत नहीं है। -विपिन यादव महिलाओं के लिए आपात की स्थिति में सुरक्षा किट जरूर होनी चाहिए। इस सुरक्षा किट को महिलाएं अपने साथ रखेंगीं तो वह कई मायनों में समस्याओं से लड़ सकती हैं। पालतू जानवरों को लेकर भी लोगों को बताया जाएगा कि चारे की व्यवस्था पहले से कर लें। -कन्हैया जब हमला होगा तो मकान गिरेंगे लेकिन कंक्रीट की कोई मजबूत दीवाल है तो उसके सहारे छिपा जा सकता है ताकि उस मजबूत दीवार से कम से कम जान बची रहे। मकान के हर छत से निकासी का रास्ता जरूर हो इसके लिए भी लोगों को बताया जाएगा। -अर्जुन अनजान वस्तु को नहीं छूना है और न किसी प्रकार से उसके पास जाना है। अब आपात काल की स्थिति आने वाली है तो लोगों द्वारा विस्फोटक सामग्री को कहीं भी रखा जा सकता है। नजदीकी थाना पुलिस के नम्बरों को लोगों को देंगे। -शिवम कोशिश रहेगी कि सामूहिक रूप से मोहल्लों में छोटी छोटी मॉकड्रिल के लिए बैठक बुलाएंगे और लोगों को बताएंगे कि उन्होंने जो सीखा है वह दूसरे लोग सीखें और अपने परिवार के सदस्यों को इन जानकारियों को साझा करें ताकि जागरुक बन जाएं। -लोकेंद्र आपात की स्थिति हमें एकजुट रहने का संदेश देती है। न तो हम जातियों में बंटें और न एक दूसरे के मतभेदों के चलते मदद से कतराएं। एक जुटता के साथ आपात की स्थिति से निपटा जाएगा। यह बातें लोगों को समझाएंगे ताकि आतंक से लड़ा जा सके। -अभिषेक लोगों को अब यह बताना बेहद जरूरी हो गया है कि आप अपने परिवार के सदस्यों का ब्लड ग्रुप सबके पास रखें। आधार की एक प्रति का होने भी जरूरी है। इनकी फोटो काफी होगी तो आपात की स्थिति में उपचार करने में मददगार भी साबित होगी। -सत्येंद्र कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।