दिनकर के नाम पर बिहार में यूनिवर्सिटी, सम्राट चौधरी बोले- पीएम मोदी और सीएम नीतीश से करेंगे बात
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर बेगूसराय में बिहार सरकार यूनिवर्सिटी स्थापित करने का काम करेगी। जिसके लिए लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश से बात करेंगे।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर बेगूसराय में बिहार सरकार यूनिवर्सिटी स्थापित करने का काम करेगी। ये ऐलान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। उन्होने कहा कि इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे। आपको बता दें कई सालों से दिनकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग उठ रही है। बेगूसराय दिनकर का गृह जिला है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि साथ ही राज्य के प्रखंडों में 350 डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। जिससे जिलों के बच्चों को पटना या बाहर जाकर पढ़ाई ना करनी पड़े।
वहीं डोमिसाइल नीति पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों के 6.30 फ़ीसदी लोग ही बिहार आकर नौकरी करते हैं। जबकि बिहार के 17 फीसदी लोग दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। बिहार में मजदूर के साथ-साथ शिक्षक भी हैं और सबसे ज्यादा आईएएस-आईपीएस अधिकारी हैं। गुरूवार को बापू सभागार में दिनकर शोध संस्थान की ओर से प्रतिज्ञा कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यकर्म में ये बातें डिप्टी सीएम ने कहीं।
इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल,उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।