Nitish government spent a record 99 percent of the budget during RJD rule it used to be 23 percent said Samrat Chaudhary नीतीश सरकार ने 2024-25 में बजट का 99% रिकॉर्ड खर्च किया; राजद शासन में 23% होता था, बोले- सम्राट चौधरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government spent a record 99 percent of the budget during RJD rule it used to be 23 percent said Samrat Chaudhary

नीतीश सरकार ने 2024-25 में बजट का 99% रिकॉर्ड खर्च किया; राजद शासन में 23% होता था, बोले- सम्राट चौधरी

बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ के कुल बजट का 99.21 प्रतिशत राशि खर्च की। यानी 2 लाख 76 हजार 522 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ खर्च किया। जबकि 2001-02 में राजद सरकार बजट का मात्र 23 प्रतिशत राशि ही खर्च कर रही थी। ये बात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कही।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 4 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश सरकार ने 2024-25 में बजट का 99% रिकॉर्ड खर्च किया; राजद शासन में 23% होता था, बोले- सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ के कुल बजट का 99.21 प्रतिशत राशि खर्च की। यानी 2 लाख 76 हजार 522 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ खर्च किया। शुक्रवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले बजट की राशि विकास योजनाओं पर खर्च करने में इतनी सफलता नहीं मिली थी। वर्ष 2001-02 में राजद सरकार बजट का मात्र 23 प्रतिशत राशि ही खर्च कर की थी।

उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर वित्तीय अनुशासन और योजनाओं को लागू करने की तत्परता से निर्माण कार्य तेज हुआ है। फोरलेन सड़क, स्कूल, पंचायत भवन, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, प्रशासनिक भवन, ग्रामीण सड़क, खेल परिसर और सांस्कृतिक केंद आदि का निर्माण तेजी से हुआ। बजट में निर्धारित राशि का अधिकतम उपयोग करने से निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें:15 अगस्त से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे, सम्राट का ऐलान
ये भी पढ़ें:मोदी के बिहार दौरे पर NDA में जोश हाई; ललन सिंह, सम्राट चौधरी साथ पहुंचे मधुबनी

वहीं, सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा भी पूरा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के साथ विकास किया, जिससे बजट का आकार 20 वर्ष में 23,885 करोड़ से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।