मोदी के बिहार दौरे पर NDA में जोश हाई; ललन सिंह, सम्राट चौधरी साथ पहुंचे मधुबनी, बड़े नेताओं की मीटिंग
- सोमवार को पीएम के संभावित मधुबनी दौरे को लेकर एक हाई लेवेल मीटिंग हुई जिसमें सम्राट चौधरी, ललन सिंह और नीतीश मिश्रा पहुंचे। बैठक में कई सांसद और विधायक शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को संभावित मधुबनी दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान एनडीए की एकता की झलक दिखी। अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद गठबंधन के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक हुई जिसमें पीएम की सभा में अधिकम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से सुबह 11:05 बजे हवाई अड्डे पहुंचे, जहां भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी स्वप्निल गौतम मेश्राम, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक परिसदन में आयोजित की गई।
बैठक में सांसद डॉक्टर अशोक यादव, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, विनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, एमएलसी घनश्याम ठाकुर समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा, जनसभा की तैयारियों और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर संभावित सभा स्थल को लेकर विमर्श किया जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का मिशन 225 अभियान शुरू हो गया। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह पटना पहुंचे और रविवार को गोपालगंज से चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने बिहार को करोड़ों की सौगात दी तो लालू प्रसाद और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला किया। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी आ रहे हैं जहां कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और आम जनों से संवाद करेंगे। इससे पहले नरेंद्र मोदी की भागलपुर में जनसभा हुई थी जहां से देश भर के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की करोड़ों की राशि भेजी गयी थी।