वक्फ बिल पर विरोध के बीच नीतीश के करीबी गुलाम गौस की लालू से मुलाकात, बिहार में गरमाई सियासत
- JDU नेता गुलाम गौस और लालू प्रसाद यादव की यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक दिन पहले ही बिहार दौरा खत्म हुआ है और अगले दिन जदयू एमएलसी ने लालू से भेंट की है।

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाने वाले JDU एमएलसी गुलाम गौस की अचानक लालू प्रसाद यादव से मुलाकात काफी चर्चा में है। ईद के मौके पर सोमवार को अचानक जदयू एमएलसी गुलाम गौस राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। यहां गुलाम गौस की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई है।
यहां आपको बता दें कि वक्फ बिल में संशोधन को लेकर कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ मुस्लिम संगठनों ने मांग की थी कि नीतीश कुमार भी इस बिल के खिलाफ उनका समर्थन करें। मुस्लिम नेता गुलाम गौस और लालू प्रसाद यादव की यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक दिन पहले ही बिहार दौरा खत्म हुआ है और अगले दिन जदयू एमएलसी ने लालू से भेंट की है।
क्या बोले गुलाम गौस...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को गुलाम गौस ने ईद की मुबारकबाद दी है। मीडिया से बातचीत में गुलाम गौस ने कहा कि रमजान का महीना बेहद पाक होता है। अपनी इंद्राणियों पर काबू पाना ही रोजा होता है। असली जिहाद बुराइयों के खिलाफ लड़ना और अपने मन को पाक साफ रखना ही है। गुलाम गौस ने लालू प्रसाद यादव से अपनी मुलाकात को व्यक्तिगत बताया और इसे राजनीतिक रंग ना देने की अपील की है।
गुलाम गौस ने, लालू प्रसाद द्वारा वक्फ बिल का विरोध किए जाने से संबंधित सवाल को टाल दिया और कहा छोड़िए ये सब बात। गुलाम गौस ने कहा कि हम सभी जेपी आंदोलन से निकले हैं और एक ही परिवार से पैदा हुए हैं। डॉक्टर लोहिया कहा करते थे कि राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मतभेद नहीं होना चाहिए।