Nitish kumar mask Amit Shah and officials running Bihar government Prashant Kishore politics on Eid नीतीश मुखौटा, अमित शाह और अधिकारी चला रहे सरकार; ईद पर भी सियासत से नहीं चूके प्रशांत किशोर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish kumar mask Amit Shah and officials running Bihar government Prashant Kishore politics on Eid

नीतीश मुखौटा, अमित शाह और अधिकारी चला रहे सरकार; ईद पर भी सियासत से नहीं चूके प्रशांत किशोर

  • ईद मिलन समारोह में पहुंचे जन सुराज के प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और अमित शाह पर जुबानी हमला किया। कहा कि बिहार में नीतीश कुमार अब मुखौटा बनकर रह गए हैं। सरकार अमित शाह और अधिकारी चला रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 31 March 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश मुखौटा, अमित शाह और अधिकारी चला रहे सरकार; ईद पर भी सियासत से नहीं चूके प्रशांत किशोर

बिहार में ईद का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस्लाम में आस्था रखने वालों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर नेताओं ने राजनीति भी खूब की। किशनगज में ईद मिलन समारोह में पहुंचे जन सुराज के प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और अमित शाह पर जुबानी हमला किया। कहा कि बिहार में नीतीश कुमार अब मुखौटा बनकर रह गए हैं। सरकार अमित शाह और अधिकारी चला रहे हैं। उन्होंने वक्फ बिल को वापस लिए जाने की वकालत की।

प्रशांत किशोर किशनगंज में अंजुमन इस्लामिया ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने क़दम रसूल स्थित मदरसा अमजदिया ईदगाह में चादरपोशी की और ईद पर समाज में शांति, सद्भाव और एकता तथा लोगों के जीवन में खुशहाली की दुआ मांगी। ईद मिलन कार्यक्रम के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें:पलटी मार राजनीति से बिहार का बेड़ा गर्क;पीके ने नीतीश संग बीजेपी-आरजेडी को लपेटा

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। खुद सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं, बल्कि भाजपा ने उन्हें जबरदस्ती 13 करोड़ लोगों के ऊपर बैठा रखा है। नीतीश कुमार को सिर्फ मुखौटा बना रखा है जबकि दिल्ली में बैठी सरकार और उनके अधीन कुछ अधिकारी बिहार में सरकार चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नवम्बर तक दिखेगा मोदी-शाह का बिहार प्रेम, प्रशांत किशोर ने बताया कारण
ये भी पढ़ें:अमित शाह ऐलान कर दें... बिहारी युवाओं के पलायन को लेकर पीके ने कर दी बड़ी मांग

वक्फ बिल पर कहा कि जन सुराज इस बिल को वापस लेने की मांग करती है। प्रभावित समुदाय को विश्वास में लिए बगैर कानून बनाया जा रहाहै। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ कानून पारित होता है तो इसके लिए भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के सांसद जिम्मेदार होंगे।अगर जदयू के सांसद वक्फ के खिलाफ वोट करते हैं तो यह कानून नहीं बन सकता। अगर वे वक्फ के खिलाफ वोट नहीं करते हैं तो खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी कहना गलत होगा। नीतीश कुमार को मुस्लिम समाज माफ नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:बारिश में मेंढक निकलेंगे तो टर्र-टर्र करेंगे; पप्पू यादव को पीके का चैलेंज