Bihar is ruined by U turn politics Prashant Kishor has targeted BJP and RJD along with Nitish पलटी मार राजनीति से बिहार का बेड़ा गर्क; प्रशांत किशोर ने नीतीश संग बीजेपी और आरजेडी को भी लपेटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar is ruined by U turn politics Prashant Kishor has targeted BJP and RJD along with Nitish

पलटी मार राजनीति से बिहार का बेड़ा गर्क; प्रशांत किशोर ने नीतीश संग बीजेपी और आरजेडी को भी लपेटा

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार समेत भाजपा और आरजेडी को घेरते हुए कहा कि पलटी मार सियासत के चलते बिहार को बहुत नुकसान हुआ है। जनता के लिए अब जन सुराज पार्टी बेहतर विकल्प है।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, कटिहारSun, 30 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पलटी मार राजनीति से बिहार का बेड़ा गर्क; प्रशांत किशोर ने नीतीश संग बीजेपी और आरजेडी को भी लपेटा

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश समेत भाजपा और आरजेडी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि पलटी मार राजनीति से बिहार को नुकसान हुआ है। सिर्फ नीतीश कुमार ने ही नहीं बल्कि पलटी मारने में बीजेपी और राजद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए जनसुराज एक बेहतर विकल्प है। राजद पर हमला करते हुए कहा कि मुस्लिम के लिए राजद के बाद जनसुराज ही विकल्प है। ये बातें पीके ने रविवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे प्रशांत किशोर ने सर्किट हाउस में मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

वहीं अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि न चुनाव से पहले और न चुनाव के बाद जनसुराज किसी भी पार्टी से गठबंधन करेगा। जनसुराज इस बार विधानसभा में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें से दो तिहाई लोग ऐसे होंगे जो पहली बार चुनाव लड़ेंगें। जनसुराज की सरकार बनी तो सालभर में श्रमिकों का और पूंजी के पलायन को रोका जाएगा। मनरेगा से कृषि को जोड़ने से यहां के मजदूरों को काम मिलेगा और किसानों को मजदूर। शराबबंदी के सवाल पर कहा कि सरकार के बनते ही शराबबंदी को हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बारिश में मेंढक निकलेंगे तो टर्र-टर्र करेंगे; पप्पू यादव को पीके का चैलेंज
ये भी पढ़ें:शराबबंदी से बिगड़ रही बिहार की कानून-व्यवस्था, प्रशांत किशोर का दावा
ये भी पढ़ें:नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, पीके बोले- CM की हालत की घर-घर चर्चा हो रही

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए नवंबर तक अमित शाह और मोदी जी का सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा। अब चुनाव तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा, किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जाएगा। अब चुनाव तक बिहार का गौरवशाली इतिहास ही दिखेगा। लेकिन मोदी जी का ये प्रेम सिर्फ़ चुनाव तक ही दिखेगा। मोदी और शाह सिर्फ़ वहीं कैंप करते हैं जहां चुनाव होते हैं। अभी बिहार में चुनाव है। इसके बाद मोदी शाह का बंगाल और तमिलनाडु के प्रति प्रेम दिखेगा। इसके साथ ही अमित शाह को बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है।