Amit Shah should make an announcement Prashant Kishore made a big demand regarding the migration of Bihari youth अमित शाह ऐलान कर दें... बिहारी युवाओं के पलायन को लेकर प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी डिमांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Amit Shah should make an announcement Prashant Kishore made a big demand regarding the migration of Bihari youth

अमित शाह ऐलान कर दें... बिहारी युवाओं के पलायन को लेकर प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी डिमांड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ी मांग कर दी है। उन्होने कहा कि अमित शाह घोषणा करें कि गुजरात में वहां के लोगों को जितनी मजदूरी मिल रही है। उतनी ही मजदूरी बिहार के मजदूरों को भी मिलेगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह ऐलान कर दें... बिहारी युवाओं के पलायन को लेकर प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी डिमांड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि बीते 10-12 सालों में हमने देखा है, कि जिस राज्य में चुनाव होता है। पीएम मोदी और अमित शाह वहीं जाते हैं। अब अगले 6 महीनों तक दोनों यहां आते रहेंगे। अचानक से गुजरात के दोनों नेताओं को बिहार की चिंता सताने लगेगी। बिहार से अपना रिश्ता निकालने लगेंगे। लेकिन बिहार की गरीबी कैसे दूर होगी इस पर बात करेंगे

इस दौरान प्रशांत किशोर ने एक मांग भी कर डाली। उन्होने कहा कि अच्छा तो तब होता जब अमित शाह बिहार में ऐलान कर दें, कि गुजरात में वहां के लोगों को जितनी मजदूरी मिल रही है। उतनी ही मजदूरी बिहार के मजदूरों को भी मिलेगी। दोनों राज्य के मजदूर एक ही फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन गुजरात के लोग को बिहार के मजदूर से ज्यादा पैसा मिलता है। वोट बिहार से लेते हैं और सारा इन्वेस्टमेंट, सारी तरक्की गुजरात में, ऐसा नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें:बारिश में मेंढक निकलेंगे तो टर्र-टर्र करेंगे; पप्पू यादव को पीके का चैलेंज
ये भी पढ़ें:शराबबंदी से बिगड़ रही बिहार की कानून-व्यवस्था, प्रशांत किशोर का दावा
ये भी पढ़ें:नीतीश का हेल्थ बुलेटिन जारी हो, पीके बोले- CM की हालत की घर-घर चर्चा हो रही

पीके ने कहा कि अमित शाह से ये भी पूछना चाहिए कि पिछले 11 सालों में एनडीए सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगाई हैं? गुजरात को बुलेट ट्रेन देने जा रहे है। जापान से कई लाख करोड़ का कर्जा लिया है। लेकिन बिहार में पैसेंजर ट्रेन के लिए भी मारामारी हो रही है। अब बिहार की जनता को समझना होगा कि वोट हमारा और विकास गुजरात का नहीं चलेगा। इस बार वोट बिहार के विकास के लिए करना होगा।