Before PM Modi visit to Bihar Samrat Choudhary made a big demand wrote a letter to Union Minister Shivraj Singh पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले सम्राट चौधरी की बड़ी डिमांड, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Before PM Modi visit to Bihar Samrat Choudhary made a big demand wrote a letter to Union Minister Shivraj Singh

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले सम्राट चौधरी की बड़ी डिमांड, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बड़ी डिमांड की है। उन्होने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर ग्रामीण गरीबों के लिए 5.29 लाख मकान की मांग की है। जो प्रतीक्षा सूची में पड़े हैं।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 10 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले सम्राट चौधरी की बड़ी डिमांड, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के पहले ग्रामीण गरीबों के लिए 5.29 लाख मकान की मांग की है। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर मकानों का लक्ष्य बढ़ाने की भी मांग की, ताकि प्रतीक्षा सूची में पड़े 5.29 लाख गरीब परिवारों को भी मकान मिल सके। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार के ग्रामीण गरीबों के लिए 7.90 लाख मकान बनाने का लक्ष्य देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

चौधरी ने पत्र में लिखा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90, 648 लक्ष्य उपलब्ध कराया है। प्राप्त लक्ष्य से राज्य के गरीब आवास विहीन एवं कच्चे आवासों में रहने वाले परिवारों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों के सर्वेक्षण का कार्य भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें:दिनकर के नाम पर बिहार में यूनिवर्सिटी, सम्राट बोले- पीएम और सीएम करेंगे बात
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में ही रहेगा मक्का अनुसंधान केंद्र, विपक्ष भ्रम फैला रहा; शिवराज सिंह

उन्होंने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस, 2018 के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची में बचे हुए शेष 5.29 लाख लाभुकों को आवास का लाभ देने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के लिए 5.29 लाख भौतिक लक्ष्य उपलब्ध कराया जाय। श्री चौधरी ने आग्रह किया कि यदि राज्य को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शीघ्र लक्ष्य आवंटित कर दिया जाता है, तो इसी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम में संबंधित योग्य लाभुकों को एक साथ प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया जा सकेगा।