this company got a contract of rs 295 crore in wadala mumbai share prices increased इस कंपनी को मुंबई के वडाला में मिला ₹295 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़े भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this company got a contract of rs 295 crore in wadala mumbai share prices increased

इस कंपनी को मुंबई के वडाला में मिला ₹295 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़े भाव

  • कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर आज 382.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इस तेजी के पीछे कंपनी का वह अपडेट है, जिसमें उसने ₹295 करोड़ का कांट्रैक्ट मिलने का ऐलान किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी को मुंबई के वडाला में मिला ₹295 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़े भाव

कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज दो पर्सेंट से अधिक की तेजी दर्ज की जा रही है। इस तेजी के पीछे कंपनी का वह अपडेट है, जिसमें उसने ₹295 करोड़ का कांट्रैक्ट मिलने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर आज 382.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। 3.21 हजार करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर आज एनएसई पर सुबह बढ़त के साथ 376.50 रुपये पर खुले।

कंपनी से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मुंबई के वडाला इलाके में आवासीय और कॉमर्शियल बिल्डिंग नंबर 01 और 02 के निर्माण के लिए ₹295 करोड़ (जीएसटी अलग) का ठेका मिला है। यह ऑर्डर इंडस को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से मिला है।

कंपनी के लोगों के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद

कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा है कि यह प्रोजेक्ट कंपनी के रेगुलर काम का हिस्सा है। प्रोमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप, या कंपनी से जुड़ी किसी अन्य कंपनी का इस डील में कोई हित नहीं है। यानी, यह रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के मुताबिक, कंपनी के रिजल्ट आने से पहले "ट्रेडिंग विंडो" बंद है। यानी, कंपनी के डिजाइनेटेड लोग (मैनेजमेंट, डायरेक्टर्स आदि) अभी शेयर खरीद-बेच नहीं सकते।

क्यों यह ऑर्डर है अहम

यह ठेका कंपनी के बिजनेस ग्रोथ को दिखाता है। इससे मुंबई जैसे प्रमुख शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से कंपनी की मार्केट पोजीशन मजबूत होगी। यानी कैपेसिट के लिए यह नया ऑर्डर उसकी क्षमता और बाजार में विश्वास को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, ड्रैगन पर और सख्त हो गए डोनाल्ड ट्रंप; वजह भी बताई

शेयर प्राइस ट्रेंड

पिछले 5 सालों में कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर ने 335 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक करीब 24 पर्सेंट चढ़ा है। हालांकि, इस साल अबतक इसमें 15 पर्सेंट की गिराट आई है। जबकि, पिछले एक महीने में इसने 10 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।